DELHI 11 बार वोटिंग के दिन मोदी तीर्थ पहुंचे

19 मई 2019, लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाने थे।
इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सामने आई।
11 हजार फीट की ऊंचाई पर बने केदारनाथ मंदिर में भगवा कपड़े पहने मोदी ध्यान लगाए हुए थे।
सियासी गलियारों में इस तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरीं। मोदी ने उस गुफा में करीब 17 घंटे बिताए।
गुफा से बाहर निकलने के बाद मोदी ने कहा-
मैं जब भी भगवान के चरणों में आता हूं, तो कुछ मांगता नहीं। क्योंकि, उसने आपको मांगने नहीं, देने योग्य बनाया है।
4 दिन बाद यानी, 23 मई 2019 को वोटों की गिनती हुई। रिकॉर्ड 303 सीटें जीतकर मोदी लगातार दूसरी बार PM बने।
पांच साल बाद 1 जून 2024 को मोदी की एक और तस्वीर सियासी गलियारों में चर्चा में रही। कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में उन्होंने 45 घंटे साधना की। उस रोज भी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग थी।
अब 8 महीने बाद आज यानी 5 फरवरी 2025 को PM फिर से एक तीर्थयात्रा पर हैं। वे सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज संगम में डुबकी लगाएंगे। आज ही दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर वोट भी डाले जा रहे हैं।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/