• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI छीना गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

BASTIBASTI

BASTI छीना गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

बस्ती- दिनांक 02.02.2025 को अमरनाथ यादव पुत्र रामबली साकिन बेलवा राजा थाना गौर जनपद बस्ती द्वारा थाना हरैया पर सूचना दी गयी कि मेरी सैमसंग मोबाईल एन्ड्रायड मोबाइल चार मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने करीब 1.40 बजे दिन में महाराजगंज पुलिस चौकी (कप्तानगंज) के पास छीनकर फरार हो गये। इस सूचना पर थाना हरैया पर मु0 पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हरैया पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना से संबंधित चारो अभियुक्तों को 24 घंटे के अन्दर मुखबीरी सूचना के आधार पर खम्हरिया गंगाराम में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह हरैया के तरफ जा रहे थे । अभियुक्तों 01-रजनीश उर्फ मन्टू पुत्र रामजनम उम्र 20 वर्ष ग्राम त्रिलोकपुर तिवारी थाना हरैया जनपद बस्ती।
2. मन्जीत कुमार पुत्र प्रेम शंकर कन्नौजिया उम्र 22 वर्ष ग्राम लबदहा थाना हरैया जनपद बस्ती।
3. सतीश तिवारी पुत्र रामकुमार तिवारी उम्र 21 वर्ष ग्राम भरगवा थाना हरैया जनपद बस्ती।
4. गिरजेश तिवारी पुत्र मुरली तिवारी उम्र 19 वर्ष ग्राम भरगवा थाना हरैया जनपद बस्ती। के कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद हुई। अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24