BASTI 25000 रूपया के इनामियाँ वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
थाना वाल्टरगंज पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 25000 रूपया के इनामियाँ वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: BASTI U.P.

BASTI– पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स के साथ थाना वाल्टरगंज पर पंजीकृत मु0 से सम्बन्धित 25000 रूपये का इनामियाँ वांछित अभियुक्त आशिक अली पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी सुभई थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष को आज दिनांक- 30.01.2025 , समय- 12.40 बजे बहद ग्राम गायघाट घोड़ा रेहार रोड बगीचे के पास से गिरफ्तार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।