BASTI
BASTI बिछड़ी महिला को सकुशल परिजनों तक पहुंचाया
BASTI
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- दिनांक 29.01.2025 को ग्राम नरायणपुर मिश्र की रहने वाली कमला देवी पत्नी स्वर्गीय
राम निहोर जो की अपने गांव के लोगों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई हुई थी और
भीड़ में अपने लोगों से बिछड़ जाने के कारण अकेले पड़ गई, वहां से कुछ लोगों द्वारा थाना हरैया
जनपद बस्ती से संपर्क करके इनको बस में बैठा कर जनपद बस्ती के लिए भेज दिया गया। इसके
बाद हरैया पुलिस द्वारा इनको थाना हरैया पर सकुशल लाया गया और इनके परिवारजनों एवं ग्राम
प्रधान को सूचना देकर इनको सकुशल इनके घर पहुंचाया गया। सकुशल घर पहुंचने पर घर एवं गांव
के लोगों द्वारा हरैया पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
https://x.com/chanakyalivetv
Post Views: 134