• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI यादव के नामजद हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

BASTIBASTI

BASTI यादव के नामजद हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

BASTI – दिनांक 25.01.2025 को चर्चित अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव पुत्र श्री कृष्णचन्द्र यादव निवासी बैदोलिया अजायब थाना कप्तानगंज बस्ती को हत्या के उद्देश्य से अपहरण कर लिए जाने के सम्बन्ध में थाना हर्रैया में मृतक अधिवक्ता की पत्नी श्रीमती उमा देवी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकरण किया गया था। इस नृशंस हत्या की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती के निर्देशन में स्वाट टीम, सर्विलांस और थाना हर्रैया की समेकित टीमें बनाकर लगायी गयी थीं। इन टीमों की संयुक्त कार्यवही में प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद और घटना में शामिल अभियुक्त 1. रणजीत पुत्र रामबोध उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया गंगाराम थाना हर्रैया जनपद बस्ती 2. सोहित उर्फ विनय यादव पुत्र जन्टूर निवासी ग्राम बैदोलिया अजायब थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को दिनांक 28.01.2025 को रात्रि 04.05 बजे मुखबीरी सूचना पर हसीनाबाद-अमारी बाजार घघौवा मार्ग पर ग्राम पूरे बेचू के पास उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वाहन संख्या UP 32 EU 6895 स्विफ्ट कार से अयोध्या की तरफ भाग रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा घटना के बाद प्रयुक्त किये जा रहे वाहन स्वीफ्ट कार को कब्जा पुलिस में लेकर नियमानुसार सीज किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होनें बताया कि अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव कहने के लिये मेरे रिश्तेदार ही थे, लेकिन हर कदम पर हम लोगों का विरोध करते थे और मुकदमा पर मुकदमा लादते जा रहे थे। उन्होनें हमारी जमीन तक कुर्क करवा दिया था, अन्य हमारे जमीनी मामले में भी चन्द्रशेखर हम लोगों के विपक्षियों का साथ दे रहे थे । इसलिए हम लोगों नें अन्य सहयोगियों के साथ उनकी हत्या कर दिया। उल्लेखनीय है कि अपहरण और हत्या की इस घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों अभियुक्त रणजीत यादव पुत्र रामबोध यादव निवासी खम्हरिया गंगाराम थाना हर्रैया जनपद बस्ती की ही है। अभियुक्त रणजीत यादव, अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव के सगे बहनोई है और अभियुक्त सोहित उर्फ विनय यादव रणजीत का ममेरा भाई है। अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव की बहन की तरफ से इन लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत थे। अभी तक की विवेचना से उक्त दोनों अभियुक्तों के अतिरिक्त तीन अन्य अभियुक्त के नाम भी प्रकाश में आए है, जिनकी तलाश की जा रही है और घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में भी छानबीन की जा रही है।

https://x.com/chanakyalivetv

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903