BASTI दवा इलाज के उपरान्त परिवारजन को ढूंढकर सुपुर्द किया

थाना गौर पुलिस द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को दवा इलाज
के उपरान्त परिवारजन को ढूंढकर सुपुर्द किया गया
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 25.01.2025 को पीआरबी द्वारा एक अर्ध विक्षिप्त लड़की को समय करीब शाम 5:45 बजे पर ग्राम नरथरी के पास से थाना हाजा लाया गया था। पूछताछ के दौरान लड़की ने अपना नाम आशा बताया तथा अपना पता व माता-पिता का नाम पूछने पर कुछ नहीं बता पा रही थी। थाना हाजा पर उसकी तबियत बिगड़ने पर उसको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। तत्काल जरिए एम्बुलेंस हेड कांस्टेबल शेषनाथ यादव व महिला कांस्टेबल मीरा यादव के साथ उक्त लड़की को जिला अस्पताल रवाना किया गया। जहां उसका इलाज हुआ। इलाज के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उस लड़की का परिजनों से मिलवाने हेतु प्रचार प्रसार भी किया गया। जिसके क्रम में दिनांक 26.01.2025 को लड़की के परिवार के लोग मौके पर अपनी लड़की को ढूंढते हुए आए। आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद लड़की को उसके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया ।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24