BASTI देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन बस्ती में भव्य रैतिक परेड एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- दिनांक 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती के परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी0, जिलाधिकारी बस्ती रवीश कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन की उपस्थिति में परेड की सलामी लिया गया एवं बाद सलामी मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा परेड का निरीक्षण कर परेड व राष्ट्रगान के साथ हर्ष फायरिंग की गई एवं हर्ष फायरिंग के उपरांत भव्य परेड मंच से होकर गुजरी जिसकी मुख्य अतिथि द्वारा सलामी ली गई | परेड के उत्साहवर्धन के क्रम में उपस्थित जनता द्वारा ताली बजाकर परेड का सम्मान किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिला कर मुख्य अतिथि द्वारा परेड को संबोधित करते हुए उद्बोधन किया गया एवं साथ ही जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित करते हुए भव्य परेड का समापन किया गया ।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24