BASTI जाति, धर्म, प्रलोभन से हटकर मताधिकार का प्रयोग करना

जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख- बस्ती जनपद
दिनांक: 25 जनवरी 2025
बस्ती : मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय सभागार में मतदाता दिवस की शपथ दिलाया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग जाति, धर्म, प्रलोभन से हटकर निर्भिक होकर मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने कहा कि वोट देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, सबके मतो का ताकत एक समान है, सबको वोट देने का अधिकार है।
उन्होने कहा कि जो 18 वर्ष के हो गए हैं, वह युवा अपना वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाएं ताकि वह अपने मत का प्रयोग कर सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) राजीव पांडेय, उपनिदेशक पंचायत समरजीत यादव, मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी इन्द्रेश प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, न्याय सहायक रमेश चन्द्र कन्नौजिया, वैयक्तिक सहायक बजरंग बली पाण्डेय, मण्डलीय सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण चौधरी, नाजिर अनुपम कुमार चौधरी, संग्रह सहायक राजेश रसाल, आलोक सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, शमीम अहमद, संदीप यादव, अमित उपाध्याय, शैलेश कुमार श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, शलभ श्रीवास्तव, सुहेल अहमद, आफताब अहमद, संजय कुमार श्रीवास्तव आदि अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24