BASTI मतदाता दिवस के अवसर पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए

जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक: 25 जनवरी 2025
बस्ती : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पुनीत अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज में मतदाता दिवस की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को अपनी शुभकामनाए देते हुए कहा कि मतदाता दिवस के अवसर पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए, हम सब स्वस्थ्य लोकतंत्र के चयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है। अपने देश की निर्वाचन प्रक्रिया विश्व में सबसे अच्छी है, हम प्रत्येक नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले होते है, उनको मतदाता बनाते है और उसी आधार पर लोकतंत्र के निर्माण में उस व्यक्ति की भूमिका तय हो जाती है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमें निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। किसी भी प्रकार के प्रलोभनों से बचना चाहिए, इस अवसर पर संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आस-पास के लोगों को जारूर जागरूक करेंगे कि वे प्रत्येक मतदान में मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर नये मतदाता बने सत्यार्थ गुप्ता को सम्मानित किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, ऑगनबाडी कार्यक्रत्री, सुपरवाईजर, कम्प्यूटर आपरेटर को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर शत्रुध्न पाठक, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार विनय प्रभाकर, नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, शिक्षिका इन्दिरा श्रीवास्तव, मानवी सिंह सहित सभी शिक्षिकाए, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यालय की छात्राए उपस्थित रहें।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24