BASTI गिरफ्तार करते हुए रूपये की बरामदगी की गयी

बस्ती संयुक्त आपरेशन में वारदात के 36 घंटे के भीतर चोरी/ टप्पेबाजी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार करते हुए रूपये की बरामदगी की गयी-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ व स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार मय फोर्स के संयुक्त आपरेशन में टप्पेबाजी
करने वाला शातिर अपराधी रणधीर यादव पुत्र शमशेर यादव निवासी खरुवईया थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर,
जिसके द्वारा थाना स्थानीय के स्टेट बैंक पाकरडाड़ के बगल से राम कृपाल पुत्र रामदुलारे ग्राम छबिलहा थाना मुण्डेरवा के बाइक
की डिग्गी से 55000 रुपया की टप्पेबाजी कर लिया गया था, को महादेवा -कुदरहा मार्ग पर गौराधुन्धा नहर पुलिया से दिनांक
24.01.2025 को समय करीब 22:15 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive