• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई

BASTIBASTI

BASTI बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

BASTI पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश के क्रम में दिनांक 24.01.2025 को राणा पतरू सिंह नरेंद्र बहादुर महाविद्यालय केवचा बहादुरपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती व बी डी इंटर कॉलेज थाना कलवारी जनपद बस्ती व राजपति माता प्रसाद महिला महाविद्यालय गौरा कलवारी जनपद बस्ती में उपस्थित समस्त छात्र छात्रों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे जैसे अफवाहों को रोकना, अफवाहों का खंडन करना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किए गाइडलाइन के अनुसार डिजिटल वॉरियर्स बनाए जा रहे हैं।इसके साथ-साथ साइबर क्राइम जागरूकता जिसमें खास संबंधित बातों को बताते हुए जैसे -:
01. फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड
02. फेसबुक/सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती
03. फर्जी लोन एप
04. टेलीग्राम चैनल / वर्क फ्रॉम होम फ्राड
05. गुगल पर पड़े फर्जी हेल्प लाइन नंबर
06. गुगल आदि सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट
07. न्यूड वीडियो कॉल फ्राड
08. फर्जी फोन कॉल फ्राड
09. आनलाइन खरीददारी
10. आनलाइन बिक्री
11. स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन से फ्राड
12. क्रेडिट कार्ड फ्राड
13. SMS फारवर्डर/APK फाइल से फ्राड
14. कार्ड स्कीमिंड डिवाइस / कार्ड बदलना
15. चार्जिंग केबल / वाईफाई से डाटा चोरी
16. फर्जी फेसबुक / सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर
17. जीवन साथी / डेटिंग ऐप से फ्राड
18. शहरों / गावों में घूमकर धोखाधडी
19. फेक नोटिस / दस्तावेज से सावधानी
20. साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट
21. निष्कर्ष
22. क्या करें क्या न करे
23.साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930
24.थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454403113 आदि
के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई।

https://x.com/chanakyalivetv

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/