• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के लिए दिलाया गया शपथ

BASTIBASTI

BASTI आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के लिए दिलाया गया शपथ

BASTI
BASTI

जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख -बस्ती जनपद
दिनांक: 23 जनवरी 2025

BASTI : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर बृहस्पतिवार को जनपद के राजकीय इण्टर कालेज, बस्ती के प्रांगण में श्मानव श्रंखलाश् एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उर्मिला एजुकेशन एकेडमी, सबित्री विद्या बिहार, राजकीय इण्टर कालेज बस्ती, राजकीय कन्या इण्टर कालेज बस्ती, बेगम खैर गल्र्स इण्टर कालेज बस्ती, खैर इण्टर कालेज बस्ती, सक्सेरिया इण्टर कालेज, पाण्डेय गल्र्स इण्टर कालेज, पाण्डेय इण्टर कालेज, यूनिक साइंस एकेडमी, किसान इण्टर कालेज बस्ती एंव खैर इण्डास्ट्रियल इण्टर कालेज के लगभग 3000 से 3500 छात्र व छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला का निर्माण किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम रवीश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन एवं अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चैहान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने द्वा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में राजकीय कन्या इण्टर कालेज एवं बेगम खैर गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा देश भक्ति के गीत संगीत का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने अभिभावकों से भी सड़क सुरक्षा के नियमों यथा गति सीमा से अधिक वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट के वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चालक को बिना सीटबेल्ट लगाये वाहन न चलाने, कामर्शियल वाहन चालक को कोहरे को देखते हुए अपनी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप एवं फाग लाइट का प्रयोग करने हेतु अनुरोध करने के लिए भी कहा।
पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित क्या करें एवं क्या न करें कि चेतावनी का स्मरण कराते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु अपील किया।
कार्यक्रम में मंच के आगे मैदान में तिरंगें की आकृति का प्रदर्शन स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा किया गया साथ ही विभिन्न स्कूलों के 3000-3500 छात्र व छात्राओं द्वारा वृहद श्मानव श्रंखलाश् का निर्माण किया गया।
कार्यक्रम में अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रांगण में उपस्थित छात्र व छात्राओं, विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य तथा उपस्थित आम जनमानस को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive