BASTI 06 अंतर्जनपदीय चोरों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

BASTI थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा सड़क किनारे खड़े वाहनों से होने वाली
डीजल चोरी की घटन संबंधित 06 अंतर्जनपदीय चोरों/ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- पुलिस अधीक्षक बस्ती के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे नाकाबंदी अभियान के तहत थाना छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचवस नेशनल हाईवे अंडरपास के पास से सड़क किनारे खड़े वाहनों से होने वाली डीजल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए संबंधित 06 अंतर्जनपदीय चोरों/ अभियुक्तों यथा क्रमशः
1- अंकुर पाण्डेय पुत्र सुरेश पाण्डेय उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) |
2- प्रिंस वर्मा पुत्र जिलाजीत वर्मा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम गनेशपुर बेसौरा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या (उ0प्र0) |
3- मिन्टू उर्फ दीवेन्द्र शेखर शर्मा पुत्र राज कुमार शर्मा उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम भटपुरा थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर (उ0प्र0)|
4- भीम पाण्डेय पुत्र शीतला पाण्डेय उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर (उ0प्र0) |
5- राकेश कुमार गुप्ता पुत्र मखौड़ी गुप्ता उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम नगरा बदली थाना छावनी जनपद बस्ती |
6- अतुल पटेल पुत्र रतीपाल पटेल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम सारंगपुर बालिनवा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर (उ0प्र0)|
को दिनांक-22.01.2025 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,350 लीटर डीजल,एक कार स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या- UP-53-DR-5944,एक अदद पिलास, दो अदद पेचकस, एक अदद सलाई रिंच, प्लास्टिक पाइप, कीप, 30 लीटर के 03 गैलन डीजल भरा हुआ बरामद किया गया।बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/