BASTI इस्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर

जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक : 21 जनवरी 2025
BASTI : जनपद के युवक व युवतियों को इजरायल के साथ साथ जापान और जर्मनी में रोजगार पाने का सुनहरा
अवसर है।जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि अभी तक विदेशों में नौकरी हेतु इस्राइल में
कुशल कामगारो को भेजा गया है। किंतु अब उत्तर प्रदेश सरकार ने एन एस डी सी के माध्यम से इजरायल,जर्मनी और जापान
को भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण आरम्भ हो गया है जिसकी
अंतिम तिथि 31 जनवरी है।वर्तमान में इस्राइल, जापान, जर्मनी में नर्सिंग व केयर गिवर (देखभालकर्ता) के लिए रिक्तियां निकली हैं।
इसमें नर्सिंग डिप्लोमा योग्यताधारी पुरूष व महिला पात्र होंगे। उन्होंने बताया है कि आयु सीमा 25 से 45 वर्ष रखी गई है। यहां 5000 पद हैं
और वेतन 131818 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। जापान में केयर गिवर के पद के लिए नर्सिंग डिप्लोमा वाले पुरुष
व महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे। 20 से 27 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। यहां 50 पद हैं। 1,16,976 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जर्मनी में
सहायक नर्स की रिक्तियां हैं। इसमें नर्सिंग डिप्लोमा के साथ आयु सीमा 24 से 40 वर्ष निर्धारित है। पदों की संख्या 250 है। वेतन 229925 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/