• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PRAYAGRAJ धीरेंद्र शास्त्री बोले- महाकुंभ REEL बनाने मत जाएं

ByNews Editor

Jan 20, 2025 #PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJPRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ धीरेंद्र शास्त्री बोले- महाकुंभ REEL बनाने मत जाएं

PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ रवि किशन ने कहा- 75 साल में सबसे साफ जल

राहुल-प्रियंका को आना चाहिए

महाकुंभ का आज 8वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

अब तक 8.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। संगम घाट पूरी तरह से सोमवार सुबह भर गया।

मेला प्रशासन की तरफ से लगाई गई LED स्क्रीन पर श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी दी गई।

श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए अपील की गई कि दूसरे घाटों पर जाएं।

महाकुंभ में ‘रीलबाजों’ की बढ़ती संख्या पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा

महाकुंभ अपने मकसद से भटक रहा है, वहां REEL के लिए नहीं, रियल के लिए जाएं।

भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा- विपक्षियों को भी महाकुंभ आना चाहिए और स्नान करना चाहिए।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी जाना चाहिए। इतना साफ जल तो 75 साल में नहीं था।

मेले में रविवार शाम भीषण आग से गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलकर राख हो गए। गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने

दावा किया कि बाहर से चिंगारी आई, तभी आग लगी। आग के कारणों की जांच मजिस्ट्रेट ने शुरू कर दी है।

https://x.com/chanakyalivetv

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive