• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PRAYAGRAJ महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, आधी रात तक सर्चिंग

ByNews Editor

Jan 18, 2025 #PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJPRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, आधी रात तक सर्चिंग

PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ

PRAYAGRAJ जांच में 18 संदिग्ध पकड़े गए

राजनाथ सिंह सेना के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे

महाकुंभ का आज छठा दिन है। सुबह 10 बजे तक 20 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं।

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने संगम में डुबकी लगाई।

आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रयागराज आ रहे हैं। वह संगम में स्नान करेंगे। सेना के अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे।

राजनाथ सिंह के आने से पहले देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी के जवान उतरे। पुलिस ने भी जांच-पड़ताल बढ़ा दी।

मेला क्षेत्र में जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली। 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा। इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे।

कुछ अपने बारे में सही जानकारी नहीं दे सके। जबकि कई युवकों को चोरी के शक में पकड़ा गया।

सेक्टर-18 में बम की सूचना पर देर रात तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां परेशान रहीं।

पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमों ने सेक्टर-18 सहित महाकुंभ के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया,

लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। सफाईकर्मी के पास दोपहर में कॉल आई थी कि सेक्टर-18 में बम है।

थोड़ी ही देर में ब्लास्ट की धमकी दी थी। पुलिस कॉल डिटेल निकलवा रही है।

आज से कुछ रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। शहर से नैनी की ओर जाने वाले वाहन मेडिकल चौराहा, बैरहना और बांगड़ धर्मशाला चौराहे

से होते हुए नए यमुना पुल की ओर निकलेंगे। वहीं, झूंसी की दिशा में जाने वाले वाहन दोपहर 2 बजे के बाद बालसन चौराहे, हाशिमपुर पुल,

बक्शी बांध, नागवासुकि से ओल्ड जीटी पांटून पुल होकर जाएंगे। शहर से नैनी जाने वाले वाहन पुराने यमुना पुल होते हुए जाएंगे।

https://x.com/chanakyalivetv