MAU दिन में नो एंट्री जोन घोषित करने की हो रही मांग

17/01/2025
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
रतनपुरा को, दिन में नो एंट्री जोन घोषित करने की हो रही मांग
MAU
समाज के सजग प्रतिनिधियों और समाज सेवकों की तेज गति से फर्राटा भर रहे टेलरों के लिए रतनपुरा को दिन में नो एंट्री जोन घोषित करने की उठ रही आवाज़ ,क्षेत्रवासियों की समस्याओं को इंगित करती है,
तेज गति से सड़क पर दौड़ रहे टेलरों से राहगीरों की बड़ी परेशानी हो रही है अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है ,
8:00 बजे दिन से 10:00 बजे रात्रि तक टेलरों के लिए नो एंट्री जोन घोषित करने की क्षेत्र वासियों ने आवाज उठाई ,
लखनऊ बलिया मार्ग पर
प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में ट्रेलर आवा गमन कर रहे हैं, मऊ फेफना होकर बक्सर पुल होते हुए लाल बालू के लिए बिहार जाते हैं और पुनः वापस आते हैं इन दिनों लखनऊ बलिया राजमार्ग पर रतनपुरा बाजार में तो हालात ऐ हो गई है कि लोगों के लिए सड़क पार करना भी काफी दुष्कर हो गया है,
समूह में ट्रेलर चलते हैं इनकी गति काफी तेज होती है जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं लोग काल के गाल में समा रहे हैं परंतु संबंधित शासन प्रशासन इस संबंध में कान में तेल डाले सो रहा है तेज गति सड़क पर दौड़ते टेलरों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बाजार में भी इनकी गति कम नहीं होती है ,ये गोरखपुर अपनी गाड़ी खाली कर पुनः नंबर लगाने के चक्कर में तेज गति से फर्राटा भरते हैं यातायात नियम उनके लिए बेनामी बनकर रह गया है इसके चलते यात्रा करने वाले पैदल एवं चार पहिया वाहन साइकिल मोटरसाइकिल सभी के लिए यह समस्या बने हुए हैं ऐसे में क्षेत्रवासियों अमर नाथ चौरसिया, मोहन कुमार गुप्ता, दिना साहनी, रामअषीस पांडेय, भरत प्रसाद, बिरेंद्र चौहान, नारद राम, राम जी गुप्ता घुरा प्रसाद आदि,ने संबंधित शासन प्रशासन से आवाज उठाई है कि इन टेलरों का आवागमन 8:00 बजे दिन से 10:00 बजे रात तक पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए साथ ही दिन में नो एंट्री जोन घोषित कर दिया जाए रात्रि में ही इन्हें आवा गमन की सुविधा हो ताकि इस मार्ग पर अन्य लोग भी सुचारू रूप से अपनी यात्रा कर सकें लखनऊ बलिया राजमार्ग बलिया मोड़ से फेफना तक सड़क चौड़ी नहीं है जिसके चलते यह समस्या और भी विकराल हो गई है
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/