• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने लगाई फटकार

BASTI BASTI

BASTI महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने लगाई फटकार

BASTI
BASTI

जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक 16 जनवरी 2025

बस्ती : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को प्रत्येक लाभार्थियों को अवश्य दिया जाय। लाभपरक योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित ना रहें। समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, एसएचओ महिला थाना डा. शालिनी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ सत्येन्द्र बहादुर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह, पिछड़ा कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
समीक्षा बैठक के बाद उन्होने जनसुनवाई किया। जनसुनवाई के दौरान कुल आठ आवेदन पत्र प्राप्त हुएं, जिनकी सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इनके समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई के बाद उपाध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सौ शैय्या महिला चिकित्सालय हर्रैया का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्होने देखा कि समुचित साफ-सफाई ना होने व शौचालय गन्दा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय। उन्होने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि बिना पूर्व स्वीकृति के कोई अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर ना जाये।
सौ सैय्या महिला चिकित्सालय के निरीक्षण में उन्होने पाया कि शौचालय गन्दा है व वाशवेसिन पानी से भरा है, इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया और संबंधित को निर्देशित किया कि अस्पताल को साफ-सुथरा रखा जाय। उन्होने पोस्ट डिलिवरी कक्ष का निरीक्षण किया, वहॉ चार महिलाए एडमिट थी, उनसे वार्ता किया और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होने ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया और मरीजो की संख्या कम पायी गयी। वहॉ के स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि यहॉ कोई भी स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नही है। उन्होने सीएमओ से फोन पर वार्ता करते हुए निर्देश दिया कि तत्काल स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती किया जाय।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/