• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर गौ तस्करों की गिरफ्तारी

BASTI BASTI

 BASTI संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर गौ तस्करों की गिरफ्तारी

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

बस्ती-पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जनपद में जनपदीय नाकाबंदी/ गौ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-15.01.2025 को रात्रि गश्त के दौरान थाना गौर पर सूचना प्राप्ति हुई कि एक पिकअप से कुछ गौवंश को कहीं ले जाया जा रहा है, जिस पर थाना गौर पुलिस द्वारा उक्त पिकअप का पीछा किया गया जोकि थाना वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत होते हुए थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के पाण्डेय बाजार होते हुए आगे की तरफ बढ़े थे कि थाना पुरानी बस्ती पुलिस, थाना गौर पुलिस व थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत सबदेईंया कला के पास भाग रहे गौ तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया जिस दौरान थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी जिसके जवाबी कार्यवाही/ पुलिस मुठभेड़ के दौरान संबंधित 03 अभियुक्तों 1-असीम पुत्र अकरम निवासी बंगला आजादपुर थाना कोतवाली जनपद रामपुर (उ0प्र0) जिसके दायें पैर में गोली लगी है 2-राजेश निषाद पुत्र झिनाकान निवासी ग्राम मोहम्मदपुर कटहर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर (उ0प्र0) जिसके दायें पैर में गोली लगी है 3-अब्दुल रहीम पुत्र हजरत अली निवासी ग्राम कुच्चा पिपरा थाना पटेहरवा जनपद कुशीनगर (उ0प्र0) जिसके दोनों पैर में गोली लगी है, जिनको गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 अदद गौवंश, एक अदद पिकअप, 02 अदद अवैध कट्टा, 02 अदद ज़िंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद कर गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, जहां घायल अभियुक्तों का दवा-इलाज सदर अस्पताल बस्ती में चल रहा है |

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/