PRAYAGRAJ महाकुंभ में 10 देशों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा
PRAYAGRAJ
प्रयागराज के लिए फ्लाइट्स का किराया 21% तक महंगा
आज शंकर महादेवन का परफॉर्मेंस
PRAYAGRAJ
महाकुंभ का गुरुवार को चौथा दिन है। रात में 10 देशों से अंतरराष्ट्रीय टीम के 21 सदस्य संगम में डुबकी लगाने के लिए अरैल टेंट सिटी पहुंचे।
यहां इनका चंदन लगाकर स्वागत किया गया।
महाकुंभ के बीच प्रयागराज के लिए हवाई किराए में भी कई गुना बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली से प्रयागराज की उड़ानों के लिए टिकट की कीमतें 21% तक बढ़ गई हैं।
यात्रा पोर्टल इक्सिगो के अनुसार, भोपाल और प्रयागराज के बीच एकतरफा हवाई किराया पिछले साल जहां 2,977 रुपए था,
वहीं अब यह 16% बढ़कर 17,796 रुपए हो गया है।
मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ अराजक लोगों ने जमकर वसूली की थी।
श्रद्धालुओं को बाइक पर बैठाकर तीन-चार किमी ले जाने के बदले 2 से 3 हजार रुपए वसूले थे। सिविल लाइंस पुलिस ने 8 युवकों को गिरफ्तार किया है।
इनके वाहनों को सीज करते हुए केस दर्ज किया है।
आज 16 जनवरी से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ होगा। मुख्य मंच गंगा पंडाल का होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे।
इसके अलावा यमुना पंडाल, सरस्वती पंडाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। आज गंगा पंडाल में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/