Skip to content
PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ स्टीव-जॉब्स की पत्नी ने लिया काली के बीज-मंत्र की दीक्षा
PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ लॉरेन पॉवेल बोलीं- भारतीय सनातन परंपरा की गहराई ने मुझे छुआ है
नई दिशा मिली है
महाकुंभ में एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल ने भगवती मां काली की बीज मंत्र दीक्षा ग्रहण की।
दीक्षा के बाद उन्होंने कहा-भारतीय सनातन परंपरा की गहराई और शांति ने मुझे भीतर से छुआ है।
भगवती मां काली की आराधना से मुझे आत्मिक शांति और नई दिशा मिली है।
यह दीक्षा निरंजनी अखाड़ के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने दी।
पंचायती अखाड़ा निरंजनी में स्वामी कैलाशानंद गिरि ने लॉरेन को आध्यात्मिक मार्गदर्शन और आशीर्वाद दिया।
लॉरेन पॉवेल चार दिन से महाकुंभ में हैं। उन्हें कैलाशनंद गिरि ने कमला नाम दिया है।
महाकाली का बीज मंत्र ‘ॐ क्रीं महाकालिका नमः’ हैं। इसी की दीक्षा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने दी है।
दीक्षा समारोह का आध्यात्मिक माहौल पंचायती अखाड़ा निरंजनी में आयोजित इस समारोह में अध्यात्म और पवित्रता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
दीक्षा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण और मां काली की पूजा-अर्चना ने वातावरण को अत्यंत दिव्य बना दिया।
इस मौके पर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी ने कहा, “मां काली की साधना से मनुष्य अपने जीवन में शांति और सशक्तिकरण का अनुभव करता है।”
Post Views: 45